MLC Reena Yadav Cries in house: कल महिला दिवस है. आज बिहार बिहार विधान परिषद में जेडीयू एमएलसी रीना यादव रो पड़ीं. जब रीना यादव ने महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में एक कविता पढ़ी तो आरजेडी के सदस्यों ने उनपर ऐसी टिप्पणी कर दी कि वो रो पड़ीं. देखिए सदन में क्या हुआ था और रीना यादव क्या बोलीं.