जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि पार्टी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और इनको अटकलें बताया है. 29 दिसंबर को जेडीयू कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक हो रही है और खबर है कि उसी बैठक में ललन सिंह पद छोड़ने का ऐलान कर दें. खबर ये भी है कि नीतीश खुद अपने हाथों में पार्टी की कमान थाम सकते हैं.