बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान, लालू यादव ने मोतिहारी में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. जेडीयू ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के युवा भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी को कभी सीएम नहीं बनने देंगे. लालू ने दावा किया कि तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जबकि जेडीयू ने उन्हें 'लैंड फॉर जॉब घोटाले' का आरोपी बताया. दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है.