मकर संक्राति पर नीतीश कुमार लालू यादव के घर दही-चूड़ा भोज के लिए पहुंचे थे. दोनों के बीच सब कुछ ठीक है वाली खबर चल रही थी कि लालू यादव के करीबी माने जाने वाले भाई वीरेंद्र ने एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि लालू की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. जानें उन्होंने और क्या कहा?
Nitish Kumar visited Lalu Yadav's residence for the Dahi-Chuda feast on Makar Sankranti. Amid their meeting, Lalu Yadav close associate and RJD MLA Bhai Virendra said that Nitish Kumar is the Chief Minister only by the grace of Lalu. Know what else he said?