बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीएम चेहरे को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया है। नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अपने पिता को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम चेहरे का अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा। इससे नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवारी पर असमंजस की स्थिति बन गई है। विपक्ष ने निशांत कुमार की राजनीति पदार्पण पर भी सवाल उठाए हैं।