बिहार के भोजपुर जिले के हरी गांव में खुशी का माहौल है. मॉरिशस के पहले प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलम इसी गांव के मूल निवासी थे. वर्तमान में उनके बेटे नवीन रामगुलम मॉरिशस के प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी मॉरिशस दौरे से पहले, गांववासियों ने सर शिवसागर रामगुलम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है. गांव में उनके नाम पर एक स्कूल भी है, जिसका निर्माण 2008 में नवीन रामगुलम के दौरे के दौरान हुआ था. देखिए VIDEO