नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बड़ा अपडेट. दिल्ली की कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए घोटाले से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि जमीन के बदले में नौकरियां दी गईं. इस मामले को लेकर लगातार सियासी बहस भी चलती रही है.