Advertisement

ये है रेल बजट से लोगों की 'सबसे बड़ी उम्मीद'

आज संसद में देश का रेल बजट पेश होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज अपना दूसरा रेल बजट पेश करने वाले हैं. इस रेल बजट से आपकी क्या उम्मीदें हैं, यह जानने के लिए aajtak.in ने एक पोल के जरिए आपकी राय जानने की कोशिश की, क्या निकला इस पोल का नतीजा?

इस बार रेल बजट में आप क्या चाहते हैं? इस बार रेल बजट में आप क्या चाहते हैं?
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

आज संसद में देश का रेल बजट पेश होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज अपना दूसरा रेल बजट पेश करने वाले हैं. इस रेल बजट से आपकी क्या उम्मीदें हैं, यह जानने के लिए aajtak.in ने एक पोल के जरिए आपकी राय जानने की कोशिश की.

इस पोल का सवाल था-
इस बार रेल बजट में आप क्या चाहते हैं?
आपको दिए गए थे पांच विकल्प
1. रेल किराया कम हो
2. सुरक्षा बेहतर हो
3. गाड़ियां समय पर चलें
4. तत्काल सुविधा में सुधार हो
5. खाने की क्वालिटी सुधरे

Advertisement

इस पोल में सबसे ज्यादा लोगों ने विकल्प 3 को चुना यानी 50 फीसदी लोग चाहते हैं कि रेलगाड़ियां समय पर चलें. इसके बाद 21.3 फीसदी लोग चाहते हैं कि रेलगाड़ियों में सुरक्षा सुविधा बेहतर हो. 14.7 फीसदी लोगों की मांग है कि इस रेल बजट में रेल के किराए में कमी की जाए, जबकि 10.3 फीसदी लोग चाहते हैं कि तत्काल सुविधा में सुधार किया जाए. मात्र 3.7 फीसदी लोगों ने खाने की गुणवत्ता में सुधार का विकल्प चुना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement