Advertisement

बजट से पूरी तरह खुश नहीं अरुण जेटली की पत्‍नी, काट लिए 10% नंबर

बजट पर संगीता जेटली का कहना है कि, 'यह बहुत अच्छा बजट है. इस बजट को फुल मार्क्स दिए जाएंगे. महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए इसमें काफी कुछ किया गया है. यह अच्छा बजट है.'

अरुण जेटली-संगीता जेटली अरुण जेटली-संगीता जेटली
रणविजय सिंह/अशोक सिंघल
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. बजट पर अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली ने पहला रिएक्‍शन दिया है. जहां उनकी पत्‍नी ने बजट को 10 में से 9 नंबर दिए. वहीं, बेटे ने 10 में से 10 नंबर दिए.

संगीता जेटली ने बजट से काट लिए 10% नंबर

Advertisement

बजट पर संगीता जेटली का कहना है कि, 'यह बहुत अच्छा बजट है. इस बजट को फुल मार्क्स दिए जाएंगे. महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए इसमें काफी कुछ किया गया है. यह अच्छा बजट है.'

संगीता का कहना है कि, 'यह बजट बहुत अच्छा बजट है और लोगों के हित में है. इसमें कृषि पर तो काफी जोर दिया गया है. हमने इसमें कोई राय नहीं दी.'  

संगीता जेटली ने कहा, 'बजट हमारे सामने डिस्कस नहीं होता है. हमने कोई राय नहीं दी. वह (अरुण जेटली) सब समझते हैं, जो अच्छा होगा करेंगे. यह अच्छा बजट है. मैं इसे 10 में से 9 नंबर दूंगी.' इस तरह से संगीता जेटली ने 10 प्रतिशत नंबर काट लिए.

विपक्ष के इस बजट को चुनावी बजट बताने पर संगीता जेटली का कहना है कि, 'यह कोई चुनावी बजट नहीं है. विपक्ष तो कहता ही रहता है. विपक्ष का तो काम ही है. उनका काम है आलोचना करना, उनको करने दीजिए.'  

Advertisement

यह चुनावी बजट नहीं: रोहन जेटली

वहीं, अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का कहना है कि, 'ये किसानों के हित का बजट है. इसमें रोजगार के लिए बजट दिया गया है. इससे जॉब क्रिएशन बढ़ेगी. मैं इस बजट को पूरे नंबर दूंगा. क्योंकि ये सब तरीके से अच्छा बजट है. यह चुनावी बजट नहीं है.'

मार्केट क्रैश होने के सवाल पर रोहन जेटली का कहना है कि, 'मार्केट तो रिकवर हो जाएगा. कोई ऐसी बात नहीं है. यह बहुत अच्छा बजट है. सीनियर सिटीजन के लिए बहुत अच्छा है. इस बजट के अंदर कर्मचारियों के लिए भी बहुत अच्छा किया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement