Advertisement

बजट 2016: बुजर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू कर सकती है सरकार

सूत्रों ने बताया कि बैंकों, बीमा कंपनियों, ईपीएफओ और लघु बचत योजनाओं में 10,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि पड़ी है जिसके लिए कोई दावा नहीं किया गया है. इस राशि का इस्तेमाल बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए किया जा सकता है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली 29 फरवरी को पेश करेंगे आम बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली 29 फरवरी को पेश करेंगे आम बजट
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना पर काम कर रही है जिसकी घोषणा आगामी बजट 2016-17 में की जा सकती है.

ऐसे जुटाया जाएगा पैसा
सूत्रों ने बताया कि बैंकों, बीमा कंपनियों, ईपीएफओ और लघु बचत योजनाओं में 10,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि पड़ी है जिसके लिए कोई दावा नहीं किया गया है. इस राशि का इस्तेमाल बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए किया जा सकता है. वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के लिए बच्चों या परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है. इस प्रस्तावित योजना के जरिये उनकी द्वितीयक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.

Advertisement

50 हजार से ज्यादा का इंश्योरेंस कवर मिलेगा
योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 50,000 रुपये से अधिक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली 2016-17 का बजट 29 फरवरी को पेश करेंगे. प्रस्तावित योजना की निगरानी वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग करेगा. सरकार का इरादा इस योजना को लाभार्थियों के बैंक खातों से जोड़ने का है जिससे सब्सिडी वाली राशि सीधे उनके खाते में डाली जा सके. प्रस्ताव के अनुसार सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को प्रीमियम पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी, जो सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाएगी.

अटल पेंशन योजना का विस्तार
सूत्रों ने हालांकि स्पष्ट किया कि सरकार बिना दावे वाली राशि को जब्त नहीं करेगी. यदि कोई दावेदार सामने आएगा तो उसे उसका भुगतान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना कम प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का विस्तार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement