Advertisement

बजट 2019: नौकरियों पर घिरती रही है केंद्र सरकार, इस बार क्या होगा जॉब का फॉर्मूला?

एक बार फिर मोदी सरकार बनने से युवाओं को काफी उम्मीद है. इसलिए अब सबकी नजर इस बात पर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट में रोजगार बढ़ाने के लिए क्या ठोस योजना पेश करती हैं?

रोजगार बढ़ाना सरकार के लिए है चुनौती (फाइल फोटो: इंडिया टुडे) रोजगार बढ़ाना सरकार के लिए है चुनौती (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

पिछली मोदी सरकार रोजगार के मोर्चे पर विफलता को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है. सरकार के कई संगठनों ने भी यह स्वीकार किया है कि रोजगार में पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हो पाई है. हालांकि सरकार इससे इंकार करती रही है. रोजगार बढ़ाने के लिए पिछले कार्यकाल में मुद्रा लोन योजना जैसी स्कीम पर भरोसा किया गया. अब जब फिर से एक बार मोदी सरकार बनी है तो इससे युवाओं को काफी उम्मीद है. इसलिए अब सबकी नजर इस बात पर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट में रोजगार बढ़ाने के लिए क्या ठोस योजना पेश करती हैं?

Advertisement

बेरोजगारी दर 45 साल के उच्च स्तर पर!

बीते कुछ महीनों से भारत में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में बताया गया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है. सीएसओ की रिपोर्ट को सरकार ने भी स्‍वीकार किया था, लेकिन बाद में संसद में श्रम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने इन आंकड़ों को भ्रामक बताया. हालांकि, गंगवार ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है.

'बजट 2019 की व‍िस्तृत कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें'

गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की वजह से 31 मार्च 2019 तक 5,86,728 रोजगार दिए गए और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 31 मार्च तक 18.26 करोड़ लोन बांटे गए हैं.

Advertisement

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में रोजगार की चाहत रखने वाले 7.8 फीसदी युवा बेरोजगार हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह आंकड़ा 5.3 फीसदी है.

बेरोजगारी की वजह जानना जरूरी

मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में अगर बेरोजगारी उच्च स्तर पर है, तो इसके कई कारक हैं जिन्हें जाने बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है. देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी रही जोकि पिछले पांच साल में सबसे कम है. मैन्युफैक्चरिंग सुस्त हो जाने से कारखानों का रोजगार घटा है.

उपभोग कम होने से कंपनियों की बिक्री घटी है. कारों की बिक्री तो आठ साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. इसकी वजह से कॉरपोरेट जगत भी अभी निवेश में हिचक रहा है. अपने अंतिम दौर में मोदी सरकार ने भी खर्चों पर अंकुश रखा. सरकारी विभागों में भी भर्तियों पर अंकुश लगाई गई. इन सब वजहों से रोजगार का पर्याप्त सृजन नहीं हुआ और बेरोजगारी बढ़ती गई है.

अंतरिम बजट में क्या हुआ

अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि दुनिया भर में रोजगार की अवधारणा बदल रही है. अब रोजगार सृजन सिर्फ कारखानों या सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं है. अब नौकरी चाहने वाले नौकरी देने वाला बन रहे हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप हब बन गया है. जाहिर है मोदी सरकार अब भी यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि मुद्रा योजना और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी योजनाओं से रोजगार सृजन में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं हुई है. अगर ऐसा होता तो बेरोजगारी की दर रिकॉर्ड स्तर पर नहीं पहुंचती.

Advertisement

क्या करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने मुश्किल यह है कि अर्थव्यवस्था की ये सब चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं. ऐसे में उन्हें रोजगार बढ़ाने के लिए कई मोर्चों पर काम करना होगा. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि रोजगार की रफ्तार बढ़ाने के लिए वह कौन-सा ठोस उपाय करती हैं. सरकार अब भी मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने की बात करेगी या गवर्नमेंट, कॉरपोरेट जगत में नौकरियों को बढ़ाने के लिए कोई ठोस उपाय करेगी?

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement