Advertisement

11 बजे निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, यहां जानिए सबकुछ

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश होगा. इस बजट को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर रखेंगी.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश होगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश होगा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

देश का आम बजट आज यानी 5 जुलाई को पेश होने वाला है. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी. भारतीय इतिहास में यह पहली बार है जब कोई पूर्णकालिन महिला वित्‍त मंत्री सदन के पटल पर बजट रखेंगी.

इससे पहले इंदिरा गांधी ने भी बजट पेश किया था लेकिन तब वह कार्यवाहक वित्‍त मंत्री थीं. बहरहाल, निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 11 बजे से शुरू होगा. इस बजट से लोकलुभावन वायदे की उम्‍मीद कम है. हालांकि देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर जोर देने वाला बजट हो सकता है. बजट से जुड़ी तमाम अपडेट और खबरें बेहद आसान भाषा में हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. 

Advertisement

कैसे देख सकेंगे बजट लाइव

अगर आप आम बजट को लाइव देखना चाहते हैं तो http://budgetlive.nic.in/ लिंक पर विजिट करें. यहां आज 11 बजे से वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्‍पीच लाइव होगी. इसके अलावा https://www.indiabudget.gov.in/ लिंक पर क्‍लिक कर आप बजट स्पीच की पीडीएफ फाइल हिंदी में देख सकते हैं. स्‍पीच की पीडीएफ फाइल बजट पेश होने के कुछ मिनटों के भीतर इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है. यह दोनों भाषा- हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्‍ध होता है.

वहीं पीआईबी की वेबसाइट http://www.pib.nic.in/indexd.aspx से भी बजट भाषण की डिटेल ले सकते हैं. आजतक की वेबसाइट https://aajtak.intoday.in/ पर बजट से जुड़ी हर पल की खबर उपलब्‍ध है. यहां आप विजिट कर बजट के मायने और आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बेहद आसान भाषा में समझ सकेंगे.

Advertisement

बजट स्‍पीच की समय सीमा

वैसे तो वित्‍त मंत्री के बजट स्‍पीच की समयसीमा का कोई निर्धारण नहीं है लेकिन आमतौर पर यह स्‍पीच 1.30 घंटे से 2 घंटे तक की होती है. कहने का मतलब यह है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 11 बजे से शुरू होकर करीब 1 बजे तक खत्म हो जाएगा. 2018 के आम बजट को पेश करते वक्‍त वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 1 घंटे 48 मिनट का समय लिया था.

वहीं 2019 के फरवरी में अंतरिम बजट में पीयूष गोयल का भाषण करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चला. समय के हिसाब से देखें तो लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड एनडीए सरकार में वित्‍त मंत्री रहे जसवंत सिंह के नाम रहा है. उन्‍होंने 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण दिया था. वैसे शब्‍दों के हिसाब से देखें तो सबसे लंबा बजट भाषण पेश करने का रिकॉर्ड डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का रहा है. साल 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा. उनका यह भाषण 18,650 शब्दों का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement