Advertisement

Budget 2019: चुनावी मोड में मोदी सरकार, ग्रामीण बजट में कर सकती है 16% इजाफा

Budget 2019 मोदी सरकार ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए शुक्रवार के बजट में लोकलुभाव घोषणाएं कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार अपने इस बजट में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए होने वाले खर्च में 16 फीसदी का इजाफा कर सकती है.

File Photo- aajtak.in File Photo- aajtak.in
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. इसके जरिए ग्रामीण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जाएगी. सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस बार ग्रामीण बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसानों को अपने पाले में लाने के लिए मोदी सरकार यह कदम उठा रही है. आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों के पूरी नहीं होने की वजह से सरकार से नाराज चल रहे हैं. किसानों की इस नाराजगी का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में भुगतना पड़ा था.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शुक्रवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1.3 ट्रिलियन रुपये यानी 18.25 अरब डॉलर का प्रावधान किया जा सकता है. पिछले बार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1.12 ट्रिलियन रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. वित्तमंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में अपने बजट भाषण के दौरान ग्रामीण बजट को बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. वर्तमान में मोदी सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जोर देने का दबाव है. आपको बता दें कि देश की दो तिहाई ग्रामीण क्षेत्र में ही रहती है.

पिछले साल फसल के कम दाम मिलने और महंगाई बढ़ने से किसान नाराज हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोदी सरकार की नीतियों से भी लोग खफा हैं. इसी का नतीजा था कि हालिया विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सत्ता गंवा दी थी. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार किसानों की नाराजगी दूर करने की पूरी कोशिश अपने आखिरी बजट के जरिए करेगी.

Advertisement

सोमवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि अगर साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो वो गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देंगे. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के इस वादे को नौटंकी करार दिया था. सूत्रों की मानें तो ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पूर्ण बजट में अतिरिक्त आवंटन की जरूरत पड़ेगी. अगर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दोबारा से जीतकर सरकार बनाती है, तो जुलाई में इसके लिए प्रावधान किया जा सकता है. ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अलावा 100 दिन के रोजगार की गारंटी वाले कार्यक्रम के लिए ज्यादा बजट की आवश्यकता होगी.

सूत्रों के मुताबिक सरकार साल 2019-20 के वित्त वर्ष में रोजगार गारंटी कार्यक्रम के लिए 600 अरब रुपये आवंटित कर सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष से 9 फीसदी ज्यादा होगा. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय रोजगार गारंटी के तहत मजदूरी में करीब 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने की भी योजना में हैं. पिछले साल एक संसदीय पैनल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से मजदूरी में वृद्धि करने को कहा था. इसके अलावा सरकार एक अन्य योजना के तहत 300 अरब रुपये आवंटित कर सकती है, जो पहले से तीन गुना ज्यादा होगा. इससे करीब तीन करोड़ गरीबों को फायदा होगा, जिसमें विधवा महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल हैं.

Advertisement

बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement