Advertisement

Budget 2021: चीन से बढ़े तनाव के बीच रक्षा बजट में हो सकता है भारी इजाफा

भारत को चीन सीमा पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. देश के सशस्त्र बलों की जरूरतों को देखते हुए इस साल केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है, इसलिए रक्षा बजट को बढ़ाया जा सकता है.

डिफेंस बजट में हो सकती है भारी बढ़त (फाइल फोटो: AP) डिफेंस बजट में हो सकती है भारी बढ़त (फाइल फोटो: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • सीमाओं पर हाल के वर्षों में बढ़ी है चुनौती
  • रक्षा बलों के आधुनिकीकरण पर है जोर
  • डिफेंस बजट में अच्छी बढ़त का अनुमान

भारत को चीन और पाकिस्तान से सीमा पर दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और साजो-सामान की खरीद की कई योजनाओं को लागू करना है. इसलिए जानकारों का कहना है क‍ि इस साल रक्षा बजट में भारी बढ़त हो सकती है. 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी. केंद्र सरकार ने पिछले साल देश का रक्षा बजट 6 फीसदी बढ़ाया था. पिछले साल कुल बजट का करीब 15 फीसदी हिस्सा डिफेंस क्षेत्र को मिला था. 

Advertisement

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के सशस्त्र बलों की जरूरतों को देखते हुए इस साल केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है, इसलिए रक्षा बजट को बढ़ाया जा सकता है.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सेनाओं के लिए आधुनिकीकरण प्लान 

सेनाओं के लिए अगले पांच साल के लिए मॉडर्नाइजेशन का प्लान लागू करना जरूरी है. सरकार का जोर हथ‍ियारों और अन्य साजो-सामान के स्वदेशी स्तर पर रिसर्च, विकास और खरीद पर हो सकता है. इसके अलावा अगले दो साल में बड़े पैमाने पर सैन्य साजो-सामान की खरीद की जानी है. रक्षा मंत्रालय द्वारा सीमावर्ती बुनियादी ढांचे के विकास जैसे सड़कों और पुलों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. 

अतिरिक्त फंड की मांग 

रक्षा मंत्रालय ने इस साल वित्त मंत्रालय से अतिरिक्त फंड की मांग की है. चीन और पाकिस्तान सीमा पर हालात को देखते हुए सशस्त्र बलों के लिए कई आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट को तत्काल लागू करने की जरूरत है. रक्षा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश हो रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि चीन सीमा पर पिछले कई साल से लगातार तनाव बना हुआ है. लद्दाख के गलवान घाटी में तो भारत-चीन के सैनिकों में झड़प भी हो चुकी है. हाल के दिनों सीमा पर गर्मी बढ़ी है, क्योंकि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड, सिक्किम और डोकलाम बॉर्डर पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है. 

इसलिए सेना को और मजबूत बनाने की दरकार है. बहुत साजो-सामान की तत्काल खरीद की जरूरत है जिसके लिए बजट में भारी आवंटन करना होगा. 

पिछले साल कितना था बजट 

पिछले साल का डिफेंस बजट 4,71,000 करोड़ रुपये का था, लेकिन इसमें 1,33,825 करोड़ रुपये तो सैन्य बलों के पेंशन के लिए थे. पेंशन में बढ़त की भी कई साल से मांग लंबित है. 15वें वित्त आयोग ने सेना को पर्याप्त फंड मुहैया कराने के लिए कुछ सिफारिशें की हैं. चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट का करीब पांच गुना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement