Advertisement

बजट 2021: क्या होम लोन पर बढ़ेगा टैक्स छूट का दायरा? रियल एस्टेट सेक्टर को संजीवनी की आस 

आम जनता से लेकर इंडस्ट्री चैम्बर तक इस बार यह मांग कर रहे हैं कि होम लोन पर मिलने वाले टैक्स छूट के दायरे को और बढ़ाया जाए. जानकारों का कहना है कि होम लोन पर ब्याज पर राहत बढ़ाकर कम से कम 5 लाख रुपये कर देनी चाहिए ताकि मकानों की मांग में तेजी आए.

रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से आस  रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से आस
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • कोरोना ने रियल एस्टेट सेक्टर की कमर तोड़ी
  • इस सेक्टर को अब बजट से राहत की उम्मीद
  • होम लोन पर टैक्स छूट बढ़ाने से बढ़ेगी बिक्री

पहले से ही मंदी की मार झेल रहे रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कोरोना ने बिल्कुल कमर तोड़कर रख दी है. इस सेक्टर को अब बजट से ही कुछ संजीवनी मिलने की आस है. आम जनता से लेकर इंडस्ट्री चैम्बर तक इस बार यह मांग कर रहे हैं कि होम लोन पर मिलने वाले टैक्स छूट के दायरे को और बढ़ाया जाए. कहा जा रहा है कि इससे रियल एस्टेट सेक्टर की मांग में तेजी आएगी. 

Advertisement

क्य हो सकता है

जानकारों का कहना है कि होम लोन ब्याज पर राहत बढ़ाकर कम से कम 5 लाख रुपये सालाना कर देनी चाहिए ताकि मकानों की मांग में तेजी आए. गौरतलब है कि किसी मेट्रो शहर में टू बीएचके फ्लैट पर किसी व्यक्त‍ि के सालाना आराम से 3 से 4 लाख रुपये ईएमआई में चले जाते हैं. इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की ने तो ब्याज वाले हिस्से की छूट सीमा 2 से बढ़ाकर 10 लाख तक करने की मांग की है. इससे इस संकट के दौर में रियल एस्टेट कारोबार में कुछ जान फूंकी जा सकती है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अभी कितनी है छूट 

अभी होम लोन पर कई प्रावधानों के तहत करीब 5 लाख रुपये के भुगतान पर टैक्स छूट मिलती है: 

  •  इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत करीब 1.5 लाख रुपये तक के लोन मूलधन पुनर्भुगतान राशि पर टैक्स छूट 
  • धारा 24 बी के तहत होम लोन के ब्याज पर सालाना 2 लाख रुपये तक की रकम पर टैक्स छूट
  • धारा 80EEA के तहत 45 लाख रुपये तक के मकान पर 1.5 लाख रुपये की होम लोन के ब्याज अदायगी पर अतिरिक्त छूट 
  • सेक्शन 80EE के तहत पहली बार घर खरीदने वालों के लिए होम लोन की ब्याज पर 50,000 की अतिरिक्त टैक्स छूट 

गौरतलब है कि जो लोग 80EE का लाभ ले रहे हैं उन्हें 80EEA का लाभ नहीं मिलता. 

Advertisement


इंडस्ट्री की प्रमुख मांगें 

इसके अलावा रियल एस्टेट से जुड़े संगठनों का कहना है कि बजट में अगर लोगों को होम लोन पर छूट, ब्याज सब्सिडी, जीएसटी कटौती, रियल एस्टेट को इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का दर्जा देने जैसे कदम उठाए गए तो यह पूरे समूचे हाउसिंग सेक्टर में तेजी लाने वाले कदम साबित हो सकते हैं. फिक्की ने भी यह मांग की है कि होम लोन पर मिलने वाले ब्याज सब्सिडी को आगे बढ़ाया जाए.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. सरकार ने पहले ही कोरोना संकट के दौरान अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार करोड़ के स्ट्रेस फंड का ऐलान किया है और कई अन्य राहत दी हैं. रियल एस्टेट सेक्टर का देश की इकोनॉमी में करीब 8 फीसदी का योगदान है. इस सेक्टर का पहिया ठप पड़ जाने का असर पूरी इकोनॉमी पर हुआ है. 

फिक्की ने यह भी कहा है कि ReIT के तहत निवेशक जो यूनिट रखते हैं, अभी उनको तीन साल के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल एसेट माना जाता है. इसे घटाकर 1 साल या 2 साल करना चाहिए. इसकी वजह से निवेशक निवेश को प्रोत्साहित नहीं हो रहे, क्योंकि उन्हें टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ता है. 

Advertisement

सरकार निर्माणाधीन मकानों के लिए जीएसटी में कटौती और लोन पर ब्याज सब्सिडी देने की योजना चला रही है. जानकार कहते हैं कि इसे कम से कम तीन साल और बढ़ाना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement