Advertisement

Budget 2021: वित्त मंत्री का ऐलान- तीन साल में बनेंगे सात टैक्सटाइल पार्क, जानिए क्या होते हैं ये

कपड़ा मंत्रालय ने सात मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एवं अपैरल (MITRA) पार्क की स्थापना का प्रस्ताव रखा था. इनके द्वारा कपड़ा इंडस्ट्री का कारोबार बढ़ाकर करीब 22 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का इरादा है. 

वित्त मंत्री ने बजट में किए महत्वपूर्ण ऐलान (फोटो- राजवंत रावत) वित्त मंत्री ने बजट में किए महत्वपूर्ण ऐलान (फोटो- राजवंत रावत)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • बजट में वित्त मंत्री ने किया महत्वपूर्ण ऐलान
  • कपड़ा उद्योग में तेजी लाने का प्रयास
  • देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे

देश में कपड़ा उद्योग के उत्पादन और निर्यात में तेजी लाने के लिए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने. ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे.

कपड़ा मंत्रालय ने रखा था प्रस्ताव 

Advertisement

कपड़ा मंत्रालय ने सात मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एवं अपैरल (MITRA) पार्क की स्थापना का प्रस्ताव रखा था. इनके द्वारा कपड़ा इंडस्ट्री का कारोबार बढ़ाकर करीब 22 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का इरादा है. 

आधुनिक सुविधाएं 

सरकार ने इंटीग्रेटेडटेक्सटाइल पार्क की शुरुआत साल 2005 में की थी. इनमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर एक ही जगह सुविधाएं दी जाती है जहां बहुत से कारखाने स्थापित किए जाते हैं. 

मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने का उद्देश्य यह है कि देश में इंटीग्रेटेड वैश्विक प्रतिस्पर्धा देने लायक मैन्यफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट हब तैयार किए जाएंगे. 

सके अलावा वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों. 

बजट में ऐलान किया गया है कि रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी. वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया. ये ऐलान पिछले बजट से 30 फीसदी अधिक है. इससे अतिरिक्त राज्य और स्वतंत्र बॉडी को दो लाख करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement