Advertisement

बजट 2021: ‘उड़ान योजना’ पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाने पर जोर, अरुणाचल में नया हवाई अड्डा

देश में कम सेवा वाले या बिना सेवा वाले हवाई अड्डों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना पेश की थी. इसका मकसद देश में क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क को बढ़ाना है. इस बार इस योजना का फोकस पूर्वोत्तर राज्यों पर है.

उड़ान योजना के लिए क्या है बजट में (फाइल फोटो) उड़ान योजना के लिए क्या है बजट में (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • अरुणाचल के होलांगी में नया हवाई अड्डा
  • उड़ान योजना में पूर्वोत्तर पर जोर
  • 50 हवाई अड्डों का नवीनीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार शुरुआत से देश में हवाई संपर्क को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए उसने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान योजना) शुरू की है. इस साल उड़ान योजना में पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाने और 50 हवाईअड्डों के नवीनीकरण के लिए बजटीय प्रावधान किए हैं.

उड़ान को मिले पंख

देश में कम सेवा वाले या बिना सेवा वाले हवाई अड्डों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना पेश की थी. इसका मकसद देश में क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क को बढ़ाना है. इस बार इस योजना का फोकस पूर्वोत्तर राज्यों पर है.

Advertisement

देखें आजतक लाइव टीवी

50 हवाई अड्डों का नवीनीकरण

सरकार ने आम बजट 2021-22 में उड़ान योजना के लिए 600 करोड़ रुपये दिए हैं. आगामी बजट में इस राशि का का उपयोग 50 हवाई अड्डों के नवीनीकरण पर भी होगा. पिछले बजट में सरकार ने ‘उड़ान योजना’ के लिए 465.17 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. 

अरुणाचल में नया हवाई अड्डा

सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के होलांगी में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए बजटीय प्रावधान किया है. चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति में यह विकास काफी अहम है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस काम को पूरा करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement