Advertisement

Budget 2023: घूमने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, इस स्कीम में टूरिस्ट को मिलेंगी कई सारी छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लगातार पांचवी बार संसद में देश का आम बजट पेश किया. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी संपूर्ण बजट है. इस दौरान वित्त मंत्री ने साल भर का खाका प्रस्तुत किया.

फोटो- गेट्टी फोटो- गेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान बजट में उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषाणाएं कीं.

एक घंटा 29 मिनट तक चले बजट भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार 'देखो अपना देश' पहल के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन और कौशल विकास एवं उद्यमिता के बीच तालमेल बिठाएगी.

Advertisement

इस योजना के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देश में लगभग 50 पर्यटक स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा.

'देखो अपना देश' योजना के तहत पर्यटकों को होटल का किराया, यात्रा और प्रवेश शुल्क में रियायत मिलेगी. इसके अलावा उन लोगों को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी जो अक्सर या दूर के पर्यटन स्थलों की यात्रा करते हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि थीम आधारित पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देने के लिए 'स्वदेश दर्शन योजना' की शुरुआत की गई थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों में पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को भी सुगम बनाया जाएगा.

क्या है 'देखो अपना देश' स्कीम

देश के भीतर नागरिकों को घूमने के लिए प्रोत्साहित करने और घरेलू पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 2020 में इसकी शुरूआत की थी. सरकार का मुख्य मकसद स्वदेश दर्शन के प्रति लोगों को आकर्षित करना है.

Advertisement

'देखो अपना देश' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की तुलना में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्ग की अपील के बाद शुरू किया था.

बजट में और क्या मिला?

इस साल के बजट से वेतनभोगियों को राहत मिली है. बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान किया. वेतनभोगियों के लिए आयकर में छूट का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है. इसके अलावा सालाना कमाई के अधार पर भी आयकर में बदलाव किया गया है. हालांकि यह बदलाव केवल नई कर व्यवस्था में लागू होगा.

मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते 

बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्टॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई. इसके अलावा मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर लगने वाले सीमा शुल्क को भी हटा दिया गया है.  इसका असर यह होगा कि मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. 

सिगरेट और इंपोर्टेड ज्वेलरी होगी महंगी

इस साल के बजट में सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 16 फीसदी कर दी गई है. इसके अलावा सोना, चांदी और प्लैटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वेलरी भी महंगी हुई है.

खिलौने होंगे सस्ते 

Advertisement

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है. खिलौने पर लगने वाले सीमा शुल्क को घटाकर 13 फीसदी कर दिया गया. इससे खिलौने सस्ते हो जाएंगे. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement