Advertisement

Budget 2024: बजट में Ayushman Bharat scheme को लेकर बड़ा ऐलान, अब इन्‍हें भी मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat scheme: आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अब इन्‍हें भी लाभ दिया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि इस योजना के तहत दायरा बढ़ाया जाएगा.

आयुष्‍मान भारत योजना आयुष्‍मान भारत योजना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

बजट में आयुष्‍मान भारत योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि अब इसका दायरा और बढ़ाया जा रहा है. इसका लाभ गरीब परिवारों के साथ ही आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इस योजना से उन्‍हें सस्‍ते इलाज का लाभ मिलेगा और आर्थिक दबाव नहीं आएगा. इसके तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री होगा. 

Advertisement

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों का फ्री में इलाज किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि इस योजना इन्‍हें जल्‍द ही शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि पांच लाख रुपये तक सालाना इलाज का लाभ उठाने के लिए आयुष्‍मान कार्ड बनवाना होता है, जो केंद्र सरकार की ओर से जारी किया जाता है. 

कब लॉन्‍च हुई थी आयुष्‍मान भारत स्‍कीम
सितंबर 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना को पेश किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग को स्वास्थ्य कवरेज देना है. आयुष्मान भारत के तहत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना के रूप में मान्यता प्राप्त है. 

जारी हुए इतने कार्ड 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत फिलहाल 55 करोड़ लोग जुड़े हैं, जो 12 करोड़ परिवारों के बराबर हैं. इस योजना का विस्‍तार कई राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश में किया गया है. 20 दिसंबर, 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 28.45 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं. कुल में से 9.38 करोड़ आयुष्मान कार्ड अकेले 2023 में जारी किए गए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण सिर्फ 58 मिनट में पूरा किया.  इस दौरान उन्‍होंने गांवों से लेकर शहरों तक के लिए कई बड़े ऐलान किया. साथ ही महिलाओं और किसानों के लिए भी ऐलान किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement