Advertisement

Budget 2024: बजट से पहले आई केंद्र सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी! खजाने में आए लाखों करोड़ रुपये

Budget 2024: वित्त मंत्री आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह उनका छठवां बजट और पहला अंतरिम बजट होगा. इससे पहले सरकार के लिए खुशखबरी सामने आई है.

जीएसटी कलेक्‍शन में बड़ा इजाफा जीएसटी कलेक्‍शन में बड़ा इजाफा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

आज यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज कई सेक्‍टर्स के लिए ऐलान कर सकती है. इस बीच केंद्र सरकार के लिए अच्‍छी खबर आई है. दरअसल, GST कलेक्‍शन (GST Collection in January 2024) का डाटा जारी किया गया है, जिसमें साल दर साल के दौरान 10 फीसदी की उछाल आई है.  ऐसे में सरकार के खजाने में लाखों करोड़ रुपये शामिल हुए हैं. 

Advertisement

जनवरी 2024 में इतना हुआ जीएसटी कलेक्‍शन 
केंद्र ने बुधवार को जनवरी में वस्तु एवं सेवा कर (GST ) राजस्व में 10.4% की बढ़ोतरी के साथ 1.72 लाख करोड़ रुपये की इजाफा दर्ज किया है. यह अबतक का दूसरा सबसे अधिक जीएसटी कलेक्‍शन है. वहीं वित्त वर्ष 2024 के दौरान तीसरी बार जीएसटी का आंकड़ा 1.7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने अपने बयान में कहा कि जनवरी 2024 के महीने में जुटाए गए जीएसटी राजस्‍व (GST Revenue) 1,72,129 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के इस महीने की तुलना में 10.4% ज्‍यादा है. पिछले साल जनवरी में 1,55,922 करोड़ रुपये जीएसटी से कलेक्‍ट किए गए थे. 

ग्रॉस जीएसटी कलेक्‍शन 
अप्रैल 2023-जनवरी 2024 की अवधि के दौरान, संचयी सकल जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection News) में साल-दर-साल 11.6% की वृद्धि देखी गई और यह 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि पिछली समान अवधि अप्रैल 2022-जनवरी 2023 में 14.96 लाख करोड़ रुपये थे. 

Advertisement

इस महीने में आया था सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्‍शन 
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल, 2023 में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये हुआ था. जनवरी में 39476 करोड़ रुपये एसजीएसटी (SGST), 89989 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (IGST) और 10701 करोड़ रुपये का सेस (Cess) कलेक्शन हुआ है. बता दें कि बजट से पहले जीएसटी कलेक्‍शन की यह खबर सरकार के लिए खुशखबरी की तरह है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement