Advertisement

Budget 2024: आयुष्‍मान स्कीम पर मोदी सरकार की नजर, बजट में 10 लाख हो सकती है लिमिट

केंद्र सरकार आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना (PM-JAY) के तहत इंश्‍योरेंस कवर को दोगुना यानी 5 लाख से 10 लाख रुपये करने पर विचार कर रहा है. बजट में लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

बजट में बढ़ सकता है बीमा कवर की लिमिट बजट में बढ़ सकता है बीमा कवर की लिमिट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

केंद्र सरकार आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना (PM-JAY) के तहत इंश्‍योरेंस कवर (Insurance Cover) को दोगुना कर सकता है. अभी इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है, जिसे आगामी बजट 2024 (Budget 2024) में 10 लाख रुपये किया जा सकता है. पीटीआई ने बताया कि कैंसर और अन्‍य गंभीर बीमारियों को कवर करने की योजना बना रही है, ताकि लोगों की ज्‍यादा वित्तीय मदद की जा सके. 

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 लाख रुपये से अधिक खर्च वाले कैंसर और पत्‍यारोपण जैसे उपचार को भी कवर करने के लिए मंत्रालय आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना (PM-JAY) के तहत बीमा राशि को 2023-24 से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक करने पर काम कर रही है. 1 फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट में इस संबंध में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. 

इन लोगों को लाभ देने की योजना 
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत लाभार्थियों को दोगुना कर 100 करोड़ करने और किसान सम्मान निधि लाभार्थी, निर्माण श्रमिकों, गैर-कोयला खदान श्रमिकों और आशा कार्यकर्ताओं को लाभ देने की भी योजना बना रहा है. 

कब लॉन्‍च हुई थी ये योजना 
सितंबर 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना को पेश किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग को स्वास्थ्य कवरेज देना है. आयुष्मान भारत के तहत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना के रूप में मान्यता प्राप्त है. 

Advertisement

जारी हुए इतने कार्ड 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत फिलहाल 55 करोड़ लोग जुड़े हैं, जो 12 करोड़ परिवारों के बराबर हैं. इस योजना का विस्‍तार कई राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश में किया गया है. 20 दिसंबर, 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 28.45 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं. कुल में से 9.38 करोड़ आयुष्मान कार्ड अकेले 2023 में जारी किए गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement