Advertisement

लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश, सातवें वेतन आयोग में नहीं दिखेगा महंगाई का असर

लोकसभा में शुक्रवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया. इसमें पांच सालों में 8 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान जताया गया है.

आम बजट से पहले पेश हुआ आर्थिक सर्वे आम बजट से पहले पेश हुआ आर्थिक सर्वे
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

लोकसभा में शुक्रवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया. इसमें पांच सालों में 8 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान जताया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम द्वारा तैयार आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश की दीर्घावधि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर की संभावना काफी अच्छी करीब 8-10 फीसदी है.

Advertisement

सर्वे की ये हैं खास बातें

1. अगले पांच साल में 8 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान

2. सातवें वेतन आयोग में महंगाई का नहीं दिखेगा असर

3. वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7.0 से 7.75 प्रतिशत के दायरे में रहेगी.

4. महंगाई दर 4 से 4.5 फीसदी रहने का अनुमान

5. एफडीआई में 22 फीसदी बढ़त दर्ज की गई

6. सर्विस सेक्‍टर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान

7. वित्त वर्ष 2015-16 के लिए विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement