Advertisement

Interim Budget 2019: गोयल के भाषण में ऐसे दिखी भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर

Interim Budget 2019 मोदी सरकार के बजट में पिछले एक साल के दौरान अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर दिखाने की कोशि‍श की गई है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया. यह बजट इस मायने में काफी महत्वपूर्ण है कि लोकसभा चुनाव होने में अब करीब 100 दिन ही बचे हैं और मोदी सरकार इस बजट के द्वारा ही जनता के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती थी. 

अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर (फोटो: रायटर्स) अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर (फोटो: रायटर्स)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और पिछले एक साल में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर काफी राहत मिली है. मोदी सरकार ने टिकाऊ विकास और देश की जनता की समृद्धि की बुनियाद रखी है. हम साल 2022 तक नए इंडिया का सपना साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अर्थव्यवस्था फिर मजबूत पटरी पर आ गई है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'हमने पॉलिसी पैरालिसिस के दौर को पलट दिया है और सरकार की छवि को बेहतर किया. भारत फिर से मजबूत पटरी पर आ गया है. मैं अब भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भारत अब मजबूती से पटरी पर है और तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.'

महंगाई की कमर तोड़ी

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान औसत महंगाई दर 10 फीसदी तक पहुंच गई थी, लेकिन हमारी सरकार इसे 4 फीसदी तक लेकर आई है. दिसंबर, 2018 में महंगाई घटकर 2.1 फीसदी तक आ गई. भारत अब मैक्रो इकोनॉमिक स्थ‍िरता के बेहतरीन चरण में है. पिछले पांच साल में भारत एक चमकदार देश बन गया है. वित्त वर्ष 2019 के दौरान चालू खाते का घाटा 2.5 फीसदी रहेगा. आज भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है. वित्तीय घाटा भी 2018-19 के लिए 3.4 फीसदी होने का अनुमान है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महंगाई एक तरह का अनुचित टैक्स जैसा होता है और साल 2009-14 के दौरान 10.1 फीसदी रहा. लेकिन हमने महंगाई की कमर तोड़ दी है. हमने तेज आर्थिक बढ़त के लिए जीएसटी जैसे सभी जरूरी आर्थिक सुधार किए हैं.

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. यह बजट न सिर्फ देश की जनता के लिए बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

शेयर बाजार

पिछले साल भी एक फरवरी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उसके एक दिन पहले 31 जनवरी, 2008 को शेयर बाजार 35,970 के स्तर पर पहुंच गया था और निफ्टी भी चढ़कर 11,020 पर पहुंच गया था. इसके एक साल बाद सेंसेक्स शुक्रवार को सुबह यह 36,311.74 पर खुला.

रुपया

पिछले एक साल के दौरान रुपये की हालत काफी खस्ता रही. वैश्विक कारणों और कच्चे तेल की वजह से देश में चालू खाते के घाटे की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर रहा. 31 जनवरी, 2018 को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.66 पर था और एक साल के बाद यह 71.06 के स्तर पर पहुंच गया है.

महंगाई

Advertisement

खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई लगातार कम रही है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सालाना महंगाई दर दिसंबर 2018 में 3.80 तक पहुंच गई. इसके एक साल पहले महंगाई दर 3.58 फीसदी थी. दूसरी तरफ, खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई भी दिसंबर 2018 में 2.18 फीसदी रही, जबकि दिसंबर 2017 में यह 5.21 फीसदी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement