Interim Budget: सरकार वही... लेकिन बदल गए फैसले, जानिए चुनावी बजट 2019 और 2024 में क्या अंतर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में कई ऐलान किए गए. ये एक संतुलित बजट रहा, जिसमें किसानों से लेकर महिलाओं के लिए कुछ घोषणाएं की गईं.
वित्त मंत्री निर्मला सितारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024-25 (Interim Budget 2024) 1 फरवरी को संसद में पेश किया. इस दौरान किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के लिए कई ऐलान किए. अंतरिम बजट 2024 में किसानों के लिए मत्स योजना, महिलाओं के लिए लखपति दीदी स्कीम (Lakhpati Didi Scheme) और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का दायरा बढ़ाया गया. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि सूर्योदय योजना (PM Suryoday Scheme) के तहत छत पर सोलर सिस्टम डेवलप करने से 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी और सालाना 18 हजार रुपये तक की कमाई होगी.
Advertisement
वहीं 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कई बड़े ऐलान किए थे. इस मिनी बजट में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) , प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) और टैक्स में बदलाव संबंधी ऐलान किए गए थे. साथ ही डिफेंस के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था. आइए जानते हैं अंतरिम बजट 2024 और अंतरिम बजट 2019 में कौन-कौन से बड़े ऐलान हुए थे.
2019- स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया था.
2024- कोई ऐलान नहीं किया गया.
किसानों के लिए
Advertisement
2019- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत
2024- नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का उपयोग होगा, आत्मनिर्भर तिलहन अभियान चलाया जाएगा, डेयरी किसानों की सहायता के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, मत्स उत्पादन निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य
महिलाओं के लिए
2019- गर्भवती महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह तक बढ़ाया गया, उज्जवला योजना को 8 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य
2024- लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया गया है.
नई योजना की शुरुआत
2019- इस अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत
2024- किराये और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के खुद के मकान बनाने में सहायता करने के लिए सरकार नई स्कीम लेकर आएगी
युवाओं के लिए क्या
2019- मुद्रा, स्टैंड-अप और स्टार्ट-अप इंडिया के माध्यम से स्व -रोजगार को बढ़ावा
2024- स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है
अन्य लाभ
2019- हरियाणा में एम्स स्थापित करने का ऐलान
2024- सूर्योदय योजना के तहत इस छत पर सोलर सिस्टम डेवलप किया जाएगा, जिससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकेगी और सालाना 18 हजार रुपये की इनकम होगी