Advertisement

Budget 2022: निर्मला बोलीं- जल्द आएगा LIC IPO, अब अधिकारी ने बताया कब?

एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में ही इस आईपीओ को लाने की घोषणा की थी. सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से करीब 1 लाख करोड़ रुपये जुटाना है.

 LIC IPO को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान LIC IPO को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य
  • देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ
  • चालू वित्त वर्ष के लिए घटाया विनिवेश लक्ष्य

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ को लेकर सुगबुगाहट काफी लंबे वक्त से चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही कहा कि ‘LIC IPO जल्द आएगा.’ अब दीपम सचिव ने इसका टाइम टेबल भी बता दिया है.

2022-23 में आएंगे और आईपीओ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही कहा कि सरकार बहुत जल्द LIC IPO लेकर आएगी. साथ ही बताया कि सरकार अगले वित्त वर्ष 2022-23 में कई और रणनीतिक विनिवेश करेगी. हालांकि अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने एलआईसी आईपीओ को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने चालू वित्त वर्ष में एअर इंडिया के सफल विनिवेश और नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के लिए रणनीतिक साझेदार का चयन करने का भी जिक्र बजट भाषण में किया.

Advertisement

अगले दो हफ्ते दाखिल होंगे IPO के दस्तावेज

बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांन्फ्रेंस में जब LIC IPO लाने की समय सीमा को लेकर सवाल किया गया. तब दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया कि अगले दो हफ्तों के भीतर एलआईसी आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) जमा हो जाएंगे. बजट से पहले एक इंटरव्यू में पांडे कह चुके हैं कि सरकार एलआईसी को मार्च के अंत तक शेयर बाजार में लिस्ट करा लेगी.

जुटाए जा सकेंगे 1 लाख करोड़?

पिछले बजट में सरकार ने एलआईसी के आईपीओ से करीब 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ये सरकार के वित्त वर्ष 2021-22 के 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा था. लेकिन आज बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित विनिवेश लक्ष्य का जिक्र किया. उन्होंने पिछले बजट के 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को अब संशोधित कर 78 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं अगले वित्त वर्ष के लिए विनिवेश के टारगेट को और घटाकर 65 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

एक दिन पहले आई आर्थिक समीक्षा के अनुसार, सरकार चालू वित्त वर्ष में 1-1.30 लाख करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. हालांकि यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या मार्च तक एलआईसी का आईपीओ आ जाएगा और अगर आ गया तो उसे किस तरह का रिस्पॉन्स मिला.

होगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

LIC IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हाल में Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. वहीं इससे पहले कोल इंडिया ने 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement