Advertisement

सोनिया का केंद्र पर करारा वार, कहा- लोकतांत्रिक अधि‍कारों को नहीं मानती मोदी सरकार

सोनिया गांधी ने जेएनयू के मुद्दे पर कहा कि हम दूसरी पार्टियों के साथ हैं. सदन चलते के साथ ही हम उन सवालों को उठाने में उनका साथ देंगे जो इस वक्त खड़े हुए हैं.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निकम्मा करार दिया. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर से बुलाई गई बैठक में सोनिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. वहीं, जेएनयू मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार सवाल उठाने के लोकतांत्रिक अधि‍कारों को भी नहीं मानती है.

Advertisement

हमारी आवाज दबानी चाहती है सरकार
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने सरकार को कमोबेश हर मुद्दे पर निशाने पर लिया. जेएनयू विवाद पर उन्होंने कहा, 'हम दूसरी पार्टियों के साथ हैं. सदन चलते के साथ ही हम उन सवालों को उठाने में उनका साथ देंगे जो इस वक्त खड़े हुए हैं. यूनिवर्सिटी के छात्रों को अपनी बात रखने की पूरी आजादी होनी चाहिए. मौजूदा सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है.' सोनिया गांधी ने कहा कि इस सरकार के साथ समस्या यह है कि वह लोकतांत्रिक अधिकार को नहीं मानती. यहां ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा करने और परिचर्चा करने की आजादी नहीं है.

नाकामी छुपा रही है केंद्र सरकार
सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है. उन्होंने कहा, 'मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि हम चाहते हैं कि सदन चले.' सर्वदलीय बैठक में कई पार्टियों के नेता पहुंचे और सदन की कार्यवाही से पहले एक आम सहमति बनाने की कोशिश की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement