Advertisement

Union Budget 2022 Highlights : गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती, गरीबों को आवास; 3.8 करोड़ घरों में नल से जल...जानिए बजट के बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि आरबीआई (Reserve bank of India) 2022-2023 में डिजिटल रुपया (Digital rupee launch) लॉन्च करेगी. इसे ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री के मुताबिक, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी. हालांकि, इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट किया पेश
  • निर्मला सीतारमण ने कहा- किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना लाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, यह बजट विकास को प्रोत्साहन देता है. उन्होंने कहा, 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सरकार आर्गेनिक खेती पर जोर देगी. इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत इस साल 60 हजार घर और बनाए जाएंगे. साथ ही 60 लाख लोगों को सरकार रोजगार देगी. आईए जानते हैं निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान...

Advertisement

बजट की बड़ी बातें

- 'कोरोना लहर से जूझ रहा है. लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है'.
-  'आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है'.
- LIC के जल्द आईपीओ आने की उम्मीद. 
- 25 साल की बुनियाद का बजट
- 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी.
- 5 नदियों को जोड़ा जाएगा. 
- महिलाशक्ति के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी. 
- ई पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.
- डाक घरों में एटीएम की सुविधा मिलेगी. 
- नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के नियमों को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं. अब कंपनियों के रजिस्ट्रेशन तेजी से हो पाएंगे. 
- 1486 कानूनों के निरस्त होने के बाद अब Ease of Doing Business 2.0 लॉन्च किया जाएगा.
- 44,605 ​​करोड़ रुपए की केन बेतवा योजना को चलाया जाएगा. इससे 9.0 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 62 लाख लोगों को पेयजल और 103 मेगावाट हाईड्रोपावर और 27 मेगावाट सोलर पावर ऊर्जा का उत्पादन होगा. 

Advertisement

टैक्स को लेकर हुए ये ऐलान

- इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव नहीं. 
- आईटीआर में गड़बड़ी होने पर 2 साल तक सुधार कर सकेंगे. 
- दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट
- एनपीएस में योगदान 14% तक हो सकेगा. 
- कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट
- स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव
- वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) से कमाई पर लगेगा 30% टैक्स
- क्रिप्टो करंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा
- कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा.
- तराशे और पॉलिश किए गए हीरों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा. 

ये सामान हुआ सस्ता
चमड़े का सामान, खेती के सामान, मोबाइल, चार्जर, हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी. दरअसल, सरकार ने कुछ सामानों ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है.

डिजिटल रुपए लॉन्च करेगा आरबीआई

आरबीआई (Reserve bank of india) 2022-2023 में डिजिटल रुपया (Digital rupee launch) लॉन्च करेगी. इसे ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री के मुताबिक, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी. 

80 लाख घर, 3.8 करोड़ घरों में स्वच्छ जल का ऐलान

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60,000 घरों की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान की जाएगी.  2022-23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों को हर घर नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 60,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 5.5 करोड़ घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया है.

Advertisement

किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान

एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी. 
- साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
- तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार.
- ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर. 
किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
-  सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर.
- गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. 
- रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी. 
- एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा.
- खेती में मदद करेगा ड्रोन. 
- किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी. 

परिवहन सुविधा में सुधार के लिए ये बड़े ऐलान

3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.
- 1 साल में 25000 किमी हाईवे, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च.
- 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा. 
- अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. 

'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का होगा विस्तार

पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का विस्तार होगा. इसके तहत 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा. सभी राज्यों में एक से 12 साल के बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिल सकेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement