Advertisement

Budget 2024: 'पूर्ण बजट जीतकर आने के बाद लाएंगे...', बजट से पहले पीएम मोदी ने दिखाया जीत की हैट्रिक का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष को मर्यादित आचरण की नसीहत दी तो साथ ही लगातार तीसरी बार जीत का भरोसा भी जताया. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव करीब आते हैं तब पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता. हम पूर्ण बजट जीतकर आने के बाद लाएंगे. 

NACIN के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NACIN के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

संसद के बजट सत्र का आज आगाज हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी एक फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट संसद में पेश करेंगी. संसद का यह बजट सत्र मोदी सरकार 2.0 का अंतिम सत्र भी होगा और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक अंदाज में नजर आए. संसद के बाहर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने की नसीहत दी और साथ ही नए संसद भवन में पहले सत्र, पहले फैसले की चर्चा भी की. पीएम मोदी ने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता, यह परंपरा रही है.

Advertisement

पीएम मोदी के संबोधन में एनडीए के जीत की हैट्रिक लगाने का भरोसा भी था. उन्होंने कहा कि अभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना बजट पेश करेंगी. हम भी पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद लेकर आएंगे. उन्होंने विपक्ष को गरिमापूर्ण आचरण की नसीहत देते हुए कहा कि विरोध के स्वर तीखे क्यों न हों लेकिन जिसने सदन में अपने उत्तम विचारों से लाभान्वित किया होगा, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा तो एक-एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा. 

उन्होंने यह भी कहा कि मैं मानता हूं कि एक बहुत बड़ा वर्ग और लोकतंत्र प्रेमी, सभी लोग अच्छे व्यवहार की सराहना करते हैं. लेकिन जिन्होंने सिर्फ नकारात्मकता, हुड़दंग किया होगा, उनको शायद ही कोई याद करे. पीएम मोदी ने कहा कि इन वर्षों में जिसको जो रास्ता सूझा, उस प्रकार से संसद में सबने अपना-अपना कार्य किया. मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं. ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं, तब जरूर आत्मनिरीक्षण करेंगे कि 10 साल में उन्होंने क्या किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सेनाएं मुंहतोड़ जवाब दे रहीं, जम्मू कश्मीर में सन्नाटा नहीं, बाजारों में चहल-पहल,' अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

पीएम मोदी ने ऐसे सांसदों को लेकर कहा कि उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें. किसी को याद नहीं होगा कि जिन्होंने इतना हुड़दंग किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसके आखिर में एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया गया था. पीएम ने कहा कि वह फैसला था नारी शक्ति वंदन अधिनियम. उसके बाद 26 जनवरी को हमने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति की सामर्थ्य को, शौर्य को देखा और संकल्प की शक्ति का अनुभव किया.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज का हिसाब-किताब... राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें पढ़ें

पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का मार्गदर्शन और कल नर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. यह एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है. गौरतलब है कि देश में अप्रैल-मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले पेश होने जा रहे इस बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement