Advertisement

Small Saving Scheme: बजट से पहले PPF, SCSS और सुकन्‍या समृद्धि जैसी योजनाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, जानें डिटेल

वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों, जो 1 जुलाई, 2024 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होंगी, को अनचेंज रखा गया है.

Small Saving Schemes Rates Unchanged Small Saving Schemes Rates Unchanged
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सभी स्‍माल सेविंग स्‍कीम के ब्‍याज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पिछली तिमाही में इन सरकारी योजनाओं के ब्‍याज में कोई बदलाव नहीं किया गया था और इस बार यानी जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए भी PPF, SCSS और सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम के ब्‍याज में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Advertisement

केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं के तहत हर तीन महीने पर ब्‍याज को लेकर फैसला करता है, जिसके तहत इस बार ब्‍याज छोटी बचत योजनाओं के ब्‍याज को अनचेंज रखा गया है. वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों, जो 1 जुलाई, 2024 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होंगी, को अनचेंज रखा गया है. 

इन योजनाओं के ब्‍याज पर तिमाही में होता है फैसला 
पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) निवेशकों के लिए उपलब्ध फेमस स्‍कीम्‍स हैं. इस योजनाओं के ब्‍याज को लेकर हर तीन महीने पर फैसला लिया जाता है. 

आखिरी बार कब हुआ था बदलाव? 
ब्याज दरों में आखिरी संशोधन दिसंबर 2023 में वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए किया गया था. पिछले बदलाव में केंद्र ने कुछ छोटी बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, 3 साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों में Q4 FY24 के लिए 20bps तक की बढ़ोतरी की थी. पीपीएफ की दरें 3 साल से अधिक समय तक अपरिवर्तित रहीं. आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में इसमें बदलाव किया गया था, जब इसे 7.9 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया था. 

Advertisement

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज 
पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत सालाना पर बनी हुई है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है, जबकि सुकन्या समृद्धि खाते की ब्याज दर अगली तिमाही के लिए 8.2 प्रतिशत होगी.

1 साल टाइम डिपॉजिट के लिए 6.9%, दो साल के TD पर 7.0%, तीन साल की टीडी पर 7.1%, पांच साल की TD पर 7.5 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जा रहा है.  इसके अलावा, RD पर ब्‍याज 6.7%, मंथली इनकम स्‍कीम के तहत 7.4%, NSC के तहत 7.7% का ब्‍याज और किसान विकास पत्र के तहत  7.5% का ब्‍याज दिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement