Advertisement

रेल बजट: कमाई के लिए किराए के अलावा दूसरे तरीकों पर ध्यान

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने गुरुवार को संसद में वर्ष 2016-17 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय रेल किराये से इतर स्रोतों से प्राप्त होने वाले राजस्व में बढ़ोतरी करेगी.

रेल बजट में नहीं बढ़ा यात्री किराया रेल बजट में नहीं बढ़ा यात्री किराया
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने गुरुवार को संसद में वर्ष 2016-17 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय रेल किराये से इतर स्रोतों से प्राप्त होने वाले राजस्व में बढ़ोतरी करेगी.

राजस्व बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने पर जोर
इस फैसले पर गौर करने लायक बात है. रेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में किराए से इतर स्रोतों के जरिए 5 प्रतिशत से भी कम राजस्व अर्जित होता है और इसे अगले 5 वर्षो में बढ़ाकर 10 प्रतिशत की विश्व औसत तक लाया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. इसके तहत खाली भूमि और स्टेशन की इमारतों के ऊपर के स्थान के अधिकारों के वाणिज्यिक उपयोग के जरिए भूमि और इमारतों के मौद्रीकरण के लिए स्टेशनों के पुनर्विकास का एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है.

Advertisement

भूमि को पट्टे पर दिया जाएगा
रेलवे द्वारा बागवानी तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए रेल नेटवर्क के आसपास उपलब्ध भूमि को पट्टे पर दिया जाएगा. इससे वंचित वर्गो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिए अन्य पिछड़ा वर्ग आदि को रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, भोजन सुरक्षा में सुधार होगा. रेलवे भूमि पर अतिक्रमणों की भी रोकथाम होगी. इस ट्रैक का इस्तेमाल करके सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की संभावना की भी जांच की जाएगी.

ई-कामर्स गतिविधियों का लाभ
उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट के बड़ी संख्या में इस्तेमाल के मद्देनजर इस साइट पर भी ई-कामर्स गतिविधियों का लाभ प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं.

संसाधनों के वाणिज्यिक उपयोग पर जोर
रेल मंत्री ने कहा, 'भारतीय रेलवे द्वारा अपनी विशाल भौतिक और प्राकृतिक अवसंरचना का विज्ञापन के माध्यम से वाणिज्यिक उपयोग किया जाएगा. स्टेशनों, गाड़ियों और बड़े स्टेशनों के रेलपथ के आसपास की भूमि पर विज्ञापन संबंधी संभावनाओं का इस्तेमाल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.'

Advertisement

पार्सल नीतियों को उदार बनाएगा रेलवे
प्रभु ने कहा कि रेलवे किराये से इतर राजस्व के स्रोतों में वृद्धि करने के लिए अपनी वर्तमान पार्सल नीतियों को उदार बनाएगा. वह अपनी सेवाओं की पेशकश के दायरे, खासतौर पर ई-कामर्स जैसे उदयीमान क्षेत्र में सेवाओं के दायरे की पेशकश को बढ़ायेगा.

4,000 करोड़ वार्षिक राजस्व का लक्ष्य
भारतीय रेलवे ने 2020 तक लगभग 4,000 करोड़ रुपए तक वार्षिक राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है.

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement