Advertisement

रेल बजट से नाखुश दिखे लालू, कहा- जनता के साथ धोखा हुआ

लालू प्रसाद ने यात्री सुविधाओं का हवाला देते हुए कहा कि सुविधाएं कुछ नहीं दी गईं, सिर्फ हवा-हवाई बातें कही गई हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेल बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह रेल बजट नहीं, जनता के साथ धोखा है.

लालू प्रसाद ने यात्री सुविधाओं का हवाला देते हुए कहा कि सुविधाएं कुछ नहीं दी गईं, सिर्फ हवा-हवाई बातें कही गई हैं. उन्होंने कहा, 'रेल पटरी से उतर गई है, जो कि एक लाइफ लाइन थी. देश को बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए, ये विदेशियों की निगाह है.'

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के बजट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने रेलवे को जर्सी गाय बनाया था, मोदी सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया.'

'ऐसा बजट पेश करना है तो बजट ना लाए सरकार'
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि अगर ऐसा बजट पेश करना है तो सरकार अगली बार से बजट ना लाए. उन्होने कहा, 'बजट कहां आया. बजट होता है स्टेट ऑफ विजन, रेल बजट था स्टेट ऑफ इल्यूजन.'

बायो टॉयलेट के अलावा कुछ भी नया नहीं
वहीं, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि सुरेश प्रभु ने जिन दो इंजन फैक्ट्रियों को चालू करने की बात कही है, वह पुरानी योजना है. इस बजट में बायो टॉयलेट के अलावा कुछ भी नया नहीं है.

मौजूदा एनडीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके सदानंद गौड़ा ने कहा कि यह बजट बेहतरीन है और भविष्य में इसका बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement