Advertisement

Railway Stocks Rally: बजट के दिन रेलवे स्‍टॉक्‍स पर निवेशक लगा रहे दांव! IRFC, RVNL और IRCTC में शानदार तेजी

Railway Stocks Rally: बजट से पहले ही शेयर बाजार में चढ़ाव-उतार देखा जा रहा है. इस बीच रेलवे के स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी जारी है.

रेलवे स्‍टॉक्‍स में तेजी  रेलवे स्‍टॉक्‍स में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

आज एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी. बजट से पहले ही शेयर बाजार में चढ़ाव-उतार देखा जा रहा है. इस बीच रेलवे के स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी जारी है. IRFC, RVNL और IRCTC के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही इरकॉन के शेयर भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

सेंसेक्‍स और निफ्टी 50 आज हरे निशान पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इसमें गिरावट देखी गई. सेंसेक्‍स सुबह 10 बजे 121.37 अंक चढ़कर 71,873.48 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई के 14 शेयरों में उछाल थी, जबकि 16 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. नि‍फ्टी 50 की बात करें तो यह 21 अंक चढ़कर 21,747.50 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. एनएसई के 1,152 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,050 शेयरों में गिरावट देखी गई. 

रेलवे के इन शेयरों में तूफानी तेजी 
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर (IRFC Share Price) आज 3 फीसदी तक उछलकर 180.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. एक महीने में इसने 77 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. रेल विकास निगम के शेयरों (RVNL Share Price) में आज 2.22 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, जो 315 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. इसने एक महीने में 71 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईआरसीटीसी आज 1 फीसदी चढ़कर 986 रुपये प्रति शेयर पर (IRCTC Share Price) है. इस स्‍टॉक ने निवेशकों को एक महीने के दौरान 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

रेलवे के इस स्‍टॉक में भी तेजी 
वहीं रेलवे के अन्‍य स्‍टॉक्‍स की बता करें तो इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में आज मामूली तेजी देखी जा रही है. अभी इरकॉन इंटरनेशलन के शेयर (Ircon share price) 239 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने के दौरान इस स्‍टॉक ने 35 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

 (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement