Advertisement

बजट को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स में 1650 अंकों की उछाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में 2021-22 का बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. बीएसई सेंसेक्स 1650 अंक से अधिक की बढ़त लिए लगभग 48000 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14,000 अंक के पार पहुंच गया है.

बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त (फाइल फोटो: Getty Images) बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • बैंकों, वित्त कंपनियों के शेयर चमके
  • इंडसइंड बैंक सबसे अधिक लाभ में
  • TCS, टेक महिंद्रा में गिरावट

देखें आजतक लाइव टीवी

Advertisement

कंपनियों के शेयर में तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 26 के शेयर में बढ़त रही. वहीं निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे. यहां 50 में से 45 कंपनियों के शेयर में तेजी रही.

इंडसइंड बैंक सबसे अधिक लाभ में
सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. यह 11.13 प्रतिशत तक चढ़ गया. इसी तरह निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 11.43 प्रतिशत के लाभ में रहा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे.

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement