Advertisement

कहां तक पहुंचा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, क्या इस बजट में मिलेंगे तोहफे?

'स्मार्ट सिटी मिशन' की शुरुआत में 100 शहरों में 5,151 प्रोजेक्ट चिन्हित किए गए थे, जिनके विकास पर 2 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई. अब तक 534 प्रोजेक्‍ट हुए हैं इन पर 10,116 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

मोदी सरकार की महत्वकांक्षी 'स्मार्ट सिटी मिशन' योजना को अंतरिम बजट में क्या मिलेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. 100 शहरों के कायाकल्‍प के लिए मोदी सरकार ने इस मिशन की शुरुआत की थी. जिसे इस बजट में बड़े तोहफे मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र विकसित करने के लिए सरकार अब तक इस योजना में 6,85,758 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुकी है. इस मिशन में 100 शहर शामिल हैं और इसकी अवधि पांच साल (वित्तीय वर्ष 2015-16 से वित्तीय वर्ष 2019-20) तक की है.

Advertisement

क्या है प्रोजेक्ट की स्थिति...

बता दें कि 'स्मार्ट सिटी मिशन' की शुरुआत में 100 शहरों में 5,151 प्रोजेक्ट चिन्हित किए गए थे, जिनके विकास पर 2 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई. अब तक 534 प्रोजेक्‍ट हुए हैं इन पर 10,116 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

आंकड़ों की माने तो करीब 43,493 करोड़ रुपये की 1,177 योजनाओं का कार्यान्वयन हुआ है. जबकि 677 प्रोजेक्ट पर 38,207 करोड़ रुपये के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी फोकस...

स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत सरकार का प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी फोकस किया है. शहरी क्षेत्रों में 65 लाख से ज्यादा आवास के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. वहीं मिशन अमृत योजना के तहत पानी, सीवेज और सफाई के लिए 77,640 करोड़ रुपये की योजना का प्रावधान है.

Advertisement

कितने प्रोजेक्ट हुए पूरे...

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्‍मार्ट सड़क तैयार की जा रही है. इसमें 4 शहरों में 228 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. जबकि 34 शहरों में 3,819 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. वहीं, 10 शहरों में 2,069 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किया गया है.

स्मार्ट वॉटर प्रोजेक्ट की क्या है स्थिति...

स्मार्ट वॉटर प्रोजेक्ट की बात की जाए तो 18 शहरों में 902 करोड़ रुपये के काम पूरे होने की बात सरकार कह रही है. जबकि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत 8 शहरों 58 करोड़ रुपये के काम हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement