Advertisement

कांग्रेस ने बजट को कोसा, खड़गे बोले- यह पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग

वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. जबकि मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता इसे सुधार और विकास का बजट बता रहे हैं.

मल्ल‍िकार्जुन खड़गे मल्ल‍िकार्जुन खड़गे
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया. मोदी सरकार के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. जबकि वित्त मंत्री ने कई नए सेस चार्ज की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली को विकास परक बजट के लिए बधाई दी है.

जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट बयानबाजी का एक टुकड़ा है, जो अर्थव्यवस्था के सिकुड़ने में योगदान देगा.

Advertisement

यह अमीरों का बजट है: खड़गे
लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट में माध्यम ने सरकार ने दिखा दिया कि वह कॉरपोरेट और कालाधन रखने वालों को फायदा देना चाहती है. उन्होंने आगे कहा, 'किसानों के लिए कुछ करना था तो उनका कर्ज माफ करना था. जैसा मनमोहन सरकार ने किया था. पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग की गई है. सरकार इसी में मोहित है. इसमें गरीब के लिए कुछ नहीं है.'

गरीबों में आएगी खुशहाली: शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने बजट की मुख्य बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा, 'सरकार के आम बजट से देश के गरीबों में खुशहाली आएगी.'

दूसरी ओर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र के बजट में गरीबों से किनारा किया गया है. उन्होंने कहा, 'देश में 25 करोड़ लोगों के सिर पर छत नहीं, उनको घर नहीं. बजट में उसके लिए क्या किया गया.'

 

Advertisement

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, 'आजादी के बाद यह पहला बजट है जो गांवों, किसानों और गरीबों को समर्पित है.'

दूसरी ओर, मोदी सरकार ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है. ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बजट को बेहतरीन बताया है, वहीं लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जेटली द्वारा पेश किया बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है.

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'दुर्भाग्य है कि जो कुछ करने की जरूरत थी, वह नहीं किया गया.'

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा, 'जेटली परीक्षा में सफल हुए हैं. बजट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.'

अरुण जेटल की बेटी सोनाली ने आम बजट को दिए 'फुल मार्क्स'.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'इतिहास में पहली बार सड़क निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ के फंड की घोषणा की गई.'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह बजट सभी के लिए है. खासकर मेडिकल स्कीम से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी.

सीपीआई नेता डी. राजा ने कहा कि बजट में कॉरपोरेट सेक्टर पर खास ध्यान दिया गया है. उन्हें बहुत लाभ हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement