वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश कर दिया है. इस बजट में लगभग सभी प्रकार की सेवाएं महंगी हो गई हैं. सर्विस टैक्स 14.5 से 15 फीसदी होने से ये चीजें महंगी हुई हैं.
महंगा
- 10 लाख से ज्यादा की कार महंगी
- हर तरह की गाड़ियां हुईं महंगी
- डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा
- एसयूवी में 4 फीसदी टैक्स बढ़ा
- सिगरेट महंगी, बीड़ी छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा
- सोने और हीरे के गहने महंगे
- मोबाइल बिल और होटल में खाना हुआ महंगा
- रेडीमेड कपड़े हुए महंगे
- सर्विस टैक्स 14.5 से बढ़कर 15 फीसदी हुआ
- जिम में जाना, रेल ई टिकट खरीदना महंगा
- ब्यूटी पार्लर जाना हुआ महंगा