Advertisement

बजट 2018: अब ऑनलाइन लोन, लघु-मध्यम उद्योगों को होगा फायदा

मुद्रा स्कीम के तहत एमएसएमई को लोन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए केन्द्र सरकार ने 3794 करोड़ रुपए का बजटीय अनुदान दिया है जिसे कैपिटल सपोर्ट और ब्याज सब्सिडी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएमएमई) को बड़ा पुश दिया जा रहा है. इस सेक्टर के लिए सरकार ऑनलाइन लोन की सुविधा पर काम कर रही है. इस क्षेत्र से देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा होने की संभावना है.

आजतक के स्टूडियो से आम बजट 2018 की LIVE कमेंट्री

Advertisement

मुद्रा स्कीम के तहत एमएसएमई को लोन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए केन्द्र सरकार ने 3794 करोड़ रुपए का बजटीय अनुदान दिया है जिसे कैपिटल सपोर्ट और ब्याज सब्सिडी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जो लोग पहली बार नौकरी करेंगे, उनके लिए सरकार 12 फीसदी ईपीएफ देगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि इस साल में 70 लाख नौकरियां क्रिएट हुई हैं. वहीं महिला कर्मचारियों के ईपीएफ में कंट्रीब्यूशन को घटाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा है कि महिलाओं की मैटरनिटी लीव को 13 से 26 हफ्ते करने की वजह से काफी नौकरियां क्रिएट हुई हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि नौकरी कर रहे सरकारी शिक्षकों के लिए इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. डिजिटल बोर्ड बनाया जाएगा. सरकार ने हर जिले में स्किल सेंटर खोलने की योजना भी बनाई है. आईआईटी में पढ़ रहे छात्रों के लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप शुरू किया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में पेश कर रहे हैं. किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुणा करने का फैसला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement