Advertisement

12 लाख तक की कमाई पर अब जीरो टैक्स... नए रिजीम में भी बड़ा टैक्स कट, देखें टैक्स स्लैब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. वहीं स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये रखा गया है. जबकि ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. 

अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा. 

Advertisement

बदलाव के बाद Tax slabs 

  • 0-4 lakh - NIL or zero
  • 4-8 lakh - 5%
  • 8-12 lakh -10%
  • 12-16 lakh - 15%
  • 16-20 lakh - 20%
  • 20-24 lakh: 25%
  • Above 24 lakh- 30%

12 लाख की इनकम पर जीरो टैक्‍स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बड़े ऐलान के बाद अब मिडिल क्‍लास को बड़ी राहत मिली है. सालाना 12 लाख तक की अगर कोई व्‍यक्ति कमाई करता है तो उसे 1 भी रुपये का टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं होगी. लेकिन अगर 12 लाख रुपये से एक भी रुपये ज्‍यादा होता है तो टैक्‍स भरना होगा.

पिछले साल भी मिली थी टैक्‍स में छूट

गौतरलब है कि पिछले बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्‍स रिजीम में बड़ा तोहफा देते हुए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट को बढ़ा दी थी. यह लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई थी. अब एक बार फिर मिडिल क्‍लास को तोहफा देने के लिए नए टैक्‍स स्‍लैब में बड़ा बदलाव किया गया है. 

Advertisement

ओल्‍ड टैक्‍स स्‍लैब में नहीं कोई बदलाव 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओल्‍ड टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. ओल्‍ड टैक्‍स स्‍लैब में पहले की तरह ही 5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर कोई टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं होती है. वहीं 50 हजार रुपये का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन भी है. 

ओल्ड टैक्स रिजीम टैक्‍स स्‍लैब 
- 0 से 2.5 लाख रुपये तक की आय पर: 0%
- 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर: 5%
- 05 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय: 20%
- 10 लाख से अधिक की आय पर: 30%

अब 12 लाख 75000 पर कोई टैक्‍स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं लगने का ऐलान किया है. वहीं स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये रखा है. ऐसे में देखा जाए तो 12 लाख 75000 रुपये पर अब कोई टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं होगी. इसका मतबल है कि जिनकी सालाना इनकम 12 लाख 75 हजार रुपये है, उन्‍हें एक भी रुपये का टैक्‍स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement