Advertisement

बजट में रेलवे के लिए कई अहम ऐलान, मिलेंगे 1.10 लाख करोड़ रुपये

वित्त मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है. कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है. उन्होंने रेलवे के बारे में कई अहम ऐलान किए. भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा.

रेलवे को मिलेगी रफ्तार रेलवे को मिलेगी रफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • बजट में रेलवे को अहमियत
  • कई अहम ऐलान किए गए
  • मेट्रो ट्रेनों पर भी होगा फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है. कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है. उन्होंने रेलवे के बारे में कई अहम ऐलान किए. 

भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी. 

Advertisement

अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया. 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 को पेश करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम कर रही है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी. इसके अलावा एनआरपी (National Rail Plan) 2030 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी. रेलवे और मेट्रो के लिए बड़े ऐलान- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना तैयार हो गई है.

Advertisement

भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी. मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया.

100 फीसदी बिजलीकरण 

वित्त मंत्री ने कहा कि ईस्टर्न और वेस्टर्नडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की शुरुआत की गई है जिससे इंडस्ट्री की लॉजिस्ट‍िक कॉस्ट घटेगा. उन्होंने कहा कि इनके एसेट का मॉनिटाइज्ड भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा. 

निजी ट्रेनों पर जोर 

गौरतलब है कि रेलवे 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है.  नेशनल रेल प्लान के अनुसार दिल्ली से वाराणसी वाया अयोध्या, पटना से गुवाहाटी, वाराणसी से पटना, हैदराबार से बेंगलुरु, दिल्ली से अहमदाबार वाया उदयपुर, दिल्ली से चंडीगढ़, मुंबई से हैदराबाद और अमृतसर से जम्मू रूट पर हाईस्पीड रेल चलाई जाएंगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement