नोटबंदी से जो कहानी शुरू हुई थी और 30 दिसंबर को जो प्रधानमंत्री का भाषण हुआ था. वहां से बजट को लेकर कुछ बानगी मिलनी शुरू हो चुकी थी. आज बजट के दौरान उसकी औपचारिक घोषणा हो गई. ये नोटबंदी पर सियासी चंदे पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसा भी है. इसमें आयकर की थोड़ी बहुत रियाएतें भी दिखाई दे रही हैं.
इंडिया टुडे का संपादक अंशुमन तिवारी का मानना है कि जिस तरह से सरकार ने नोटबंदी के जरिए ब्लैक मनी पर निशाना साधा था. उस कदम को इस बजट में आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है.