साल 2019 के अंतरिम बजट को लेकर बड़ा सवाल यह है कि किसानों के लिए क्या-क्या घोषणाएं हो सकती हैं? कहा यह भी जा रहा है कि ये बजट किसान केंद्रित होगा. 2019 के चुनाव में सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि वो किसानों को खुश कर सके, ऐसे में किसानों को लेकर बजट में इनकम सपोर्ट प्रोग्राम की घोषणा हो सकती है. इसके अलावा कम ब्याज दरों पर एग्री क्रेडिट फ्लो में बढ़ोतरी जैसे उपाय भी संभव हैं.
The big question about the interim budget of 2019 is that what are the announcements for farmers. It is also being said that this budget will be centered on the farmers. Before 2019 elections, the government will try its best to make the farmers happy. In such a way, the income support program can be announced in the budget. Also, increase in agri credit flow at low interest rates are also possible.