मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल अपने अंतिम पड़ाव पर है. पीयूष गोयल शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रही है. मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान बड़े आर्थिक फैसलों के लिए जानी जाएगी जिसमें नोटबंदी, जीएसटी, बैंकरप्सी कोड जैसे बड़े आर्थिक सुधार शामिल हैं. वहीं मोदी सरकार से पहले देश में मनमोहन सिंह सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान तेज आर्थिक ग्रोथ दर्ज की गई. ऐसी स्थिति में आंकड़ों के जरिए जानें मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार और नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार में किसने अर्थव्यवस्था के लिहाज से कैसा काम किया.
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू