बजट का मतलब होता है उम्मीद और मोदी सरकार के बजट में किन-किन उम्मीदों के साकार होने की संभावना है. मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा 4 से 5 लाख हो सकती है. होमलोन में छूट की सीमा 2 लाख से 2.5 लाख हो सकती है. साथ ही किसानों को 2 लाख तक ब्याज मुक्त लोन संभव है. स्टार्टअप पर लगने वाला एंजेल टैक्स हटने की उम्मीद जताई जा रही है.
What are the expected prospects of Modi Government's budget? In the interim budget of the Modi government, the limit of income tax exemption can be between 4-5 lakhs. Home loan exemption limits can be between 2 lakh and 2.5 lakhs. Simultaneously, up to 2 lakh interest free loans for farmers are possible.