आज लोकसभा में मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया गया है. मोदी सरकार का कहना है कि इस बजट में हमने गांव और किसानों पर जोर दिया है और अमीरों के टैक्स को बढ़ाया है. साथ ही सरकार का कहना है कि छोटे दुकानदारों को 49 मिनट में लोन मिलेगा. सरकार के इन्ही कुछ दावों पर देखिए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का क्या कहना है.
On Wednesday the first budget of Modi Government 2.0 has been presented in the Lok Sabha. Modi government is claiming that in the Union Budget 2019 we have focused more on the poor section and farmers of the society. Watch what Congress Spokesperson Abhishek Manu Singhvi has to say about the claims made by the Modi government. Watch video.