मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं. ये बजट निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बतौर वित्त मंत्री ये उनका पहला बजट होगा. इस बजट में मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती रोजगार है. इसके साथ ही टैक्स और हैल्थ जैसे कई बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार लोगों को क्या तोहफा देने वाली है. इस पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी. वीडियो में देखें बजट से पहले एक्स्पर्ट्स की राय और बड़े मुद्दों से जुड़ा ये खास प्रोग्राम.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is all set to announce her maiden budget in parliament today. She is expected to present the Union Budget 2019-20 at 11 am. Her focus will be to revive growth through higher investments but the finance minister also faces challenges in the form of a rising fiscal deficit and low tax collections. In this video experts break down the important details of the budget for you.