मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी सरचार्ज लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी सरचार्ज देना होगा. ITR के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे. यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented her maiden budget on Friday. In which She announced two rates of surcharge on rich tax payers. Government proposed to enhance the surcharge of three per cent on individual having taxable income between Rs 2 crore and Rs 5 crore. What Was special in her speech, to know that watch the video.