मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतरमण ने किसानों की आर्थिक हालत में सुधार के लिए कई कदम उठाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि दालों के उत्पादन के मामले में हमारा देश आत्मनिर्भर बना है और अब हमें तिलहन उत्पादन में निर्भर बनना है. उन्होंने अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने पुराने दौर में लौटते हुए जीरो बजट खेती की बात कही. जीरो बजट खेती (Zero Budget Farming) में कीटनाशक रासायनिक खाद और हाईब्रिड बीज का जैसे किसी भी आधुनिक उपाय का इस्तेमाल नहीं होता है. इसके जरिए सीतरमण ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार द्वारा पहल की बात कही.
In Union Budget 2019, Finance Minister Nirmala Sitharaman said the government will invest widley in agriculture infrastructure and support private entrepreneurship for value addition in farm sector. Improving farm income has been a stated objective of the Narendra Modi government. To take this further, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman announced a proposal of zero budget farming, which she said is like going back to basics.