मोदी सरकार 2.0 (Modi Goverment 2.0) का पहला बजट (First Budget) आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा (Lok Sabha) में बजट पेश करेंगी. प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई सरकार के सामने रोजगार (Employment), निवेश (Invest), कृषि (Agriculture) के सेक्टर में कई चुनौतियां हैं. इसके अलावा रोजगार, निवेश, किसान, महिला, शिक्षा समेत अन्य सभी सेक्टरों पर भी हर किसी की नज़र है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस न्यू इंडिया की बात करते हैं.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her maiden Union Budget in Parliament today. Sitharaman will present the first budget of Modi 2.0 government on July 5 against the backdrop of economy of India hitting a five-year low growth of 6.8 per cent in 2018-19. In the last quarter of the 2018-19, GDP growth slipped to its lowest level in five years or twenty quarters.