वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के बजट में आम करदाताओं की झोली भर दीहै. मोदी सरकार ने इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा दी है. वहीं कॉरपोरेट सेक्टर को डिविडेंड डिस्ट्रीब्युशन टैक्स यानी DDT (लाभांश वितरण कर) से मुक्ति दे दी.
Dividend Distribution Tax to be removed, companies will not be required to pay DDT, dividend to be taxed only at the hands of recipients at applicable rates, Finance Minister Nirmala Sitharaman said Saturday in her budget speech.