संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार की दूसरा बजट पेश करेंगी. पीएम मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल में स्टार्ट-उप और छोटे कारोबारियों को बढ़वा देने के लिए कई योजनाएं लेकर आई थी. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के सीएमडी अमित सक्सेना ने बताया पिछले 5 साल में स्टार्टअप्स को शुरू करने के लिए लोन लेना कितना आसान हुआ है. साथ में बताया कि लोन मिलना छोटे उद्यमियों के लिए आसान है पर बड़े लोन के लिए अभी भी कठिनाइयां हैं. इस वीडियो में देखें कि अगर आप रोजगार शुरू करने जा रहे हैं तो बजट 2020 से आप क्या उम्मीदें रखें.
Finance Minister to present the second budget of Narendra Modi 2.0 Government at the Parliament today. In the last tenure of PM Modi, he had taken many incentives to boost Startups and small businesses. ASSOCHAM Co-Chairman Amit Saxena said, from the last 5 years, it is to take a loan for startups but need more steps to boost it. He added it is easy to get a small amount loan but for the large amount loan the situation is adamant. Watch video to know more.